रांची, सितम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के अवसर पर कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से तैयार किया जा रहा पूजा पंडाल पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार और भी विहंगम एवं अद्भुत अनुभव देने वाला होगा। इस पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को मां दुर्गा दिव्य लोक में विराजी हुई भव्य रूप में नजर आएंगी। पंडाल दिव्य लोक थीम पर आधारित है। इसकी भव्यता और अद्वितीय सजावट श्रद्धालुओं को स्वर्ग जैसा अनुभव कराएगा। समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पूरा पंडाल नीले आकाश, चंद्रमा, उड़ते पक्षी और अद्भुत नक्काशीदार से सजाया जाएगा। पंडाल में प्रवेश करते ही भक्त स्वयं को कल्पनालोक में पाएंगे। पंडाल में यूनिकॉर्न (उड़ते घोड़े), सुंदर हिरण और पौराणिक दृश्यों की झलक भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देगी। दिव्य वातावरण में स्थापित माता रा...