सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- सीतामढ़ी। दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बन रहे भव्य और आकर्षक पंडालों की सुरक्षा को देखते हुए जिला अग्निशमन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। विभाग ने एक दर्जन से अधिक पूजा पंडालों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा है। इन पंडालों में 24 घंटे अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही जिलेभर में 200 से अधिक फायर फाइटर्स और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अग्निशमन विभाग ने साफ किया है कि इस बार सुरक्षा मानकों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मानकों को पूरा न करने वाली समितियों को एनओसी जारी नहीं की जाएगी। साथ ही लापरवाही बरतने वालों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से सभी थानों और फायर स्टेशनों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्व...