धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता दुर्गोत्सव के दौरान भीड़ वाले पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। शहर के 15 प्रमुख पूजा पंडालों में 13 डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी। यह व्यवस्था मंगलवार से बुधवार तक की गई है। डॉक्टरों के साथ पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक चिकित्सीय उपकरण भी मौजूद रहेंगे ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत इलाज मिल सके। एंबुलेंस और चिकित्सा टीम शाम सात बजे से लेकर भीड़ समाप्त होने तक पंडालों में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक पूजा पंडालों में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़ वाले इलाकों में अचानक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, चोट या अन्य आपात स्थिति में यह व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए राहत साबि...