समस्तीपुर, अगस्त 10 -- जिले की जीवनदायिनी बूढ़ी गंडक नदी लोगों को अब डराने लगी है। शहर के लोगों का कहना है कि इस नदी पर बने पुलों से कूदकर लोग जान गंवा रहे हैं। आसपास रहनेवाले लोगों ने बताया कि शहर के रेलवे गंडक पुल, मगरदही घाट पुल और लोहा पुल से हर साल औसतन करीब 30 लोग आत्महत्या कर लेते हैं। इनमें 15 के करीब युवतियां होती हैं। अकेले बूढ़ी गंडक नदी के मगरदही घाट पुल से करीब दो माह में छह आत्महत्या की घटनाएं सामने आयी हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है। रेलवे लाइन के ऊपर से होकर गुजरने वाली पुल के दोनों छोर पर सुरक्षा के लिहाज से लोहे की तार वाली जालियां लगा रखी गई है। इसका सकारात्मक असर भी दिखा है। अब तक इस पुल से कोई भी आत्महत्या की घटनाएं नहीं हुई है। मगरदही घाट पुल के बाद आत्महत्या के लिए लोहे वाले ब्रिज को चुना जाने लगा...