कोडरमा, मई 28 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के पुराने पानी टंकी से विगत दो दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है। इससे शहरवासियों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। बता दें कि उक्त पानी टंकी से शहर के आधी आबादी निर्भर है। दो दिनों से पेयजलापूर्ति न होने से लोगों को दूर-दराज से पेयजल लाना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोटर में खराबी होने के कारण पेयजलापूर्ति प्रभावित है। इधर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार सिन्हा ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण पानी को टंकी में पानी चढ़ाने में परेशानी हो रही थी। लेकिन अब पानी चढ़ाया जा रहा है, गुरुवार से नियमित पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी। बता दें कि विगत एक सप्ताह पूर्व भी आंधी-पानी के कारण पूरे शहर में तीन दिन पेयजलापूर्ति प्रभावित हो गई थी। गर्मी के इन दिनों में बार-बार पे...