बाराबंकी, नवम्बर 12 -- बाराबंकी। शहर समेत अन्य नगर पंचायतों में बने पार्क देखरेख के अभाव में बदहाल होते जा रहे हैं। लाखों रुपये खर्च कर इन पार्कों में बनाए गए झूले व बैठने की व्यवस्था विभागीय उपेक्षा के चलते पूरी तरह टूट फूट चुके हैं। जिससे इसका लाभ स्थानीय बच्चों, बुजुर्गों व युवाओं को नहीं मिल पा रहा है। हाल यह है कि शहरी क्षेत्र के पार्कों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। गंदगी के कारण रोगों के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। नगर क्षेत्र में चार बड़े सार्वजनिक पार्क हैं, जिनमें दो की स्थिति इस समय काफी दयनीय हो चुकी है। शहर के जेब्रा, कमला नेहरू प्रमुख पार्क की स्थिति काफी बदहाल है। यहां झाड़ियां बढ़ी हुई हैं, पार्क की बाउंड्रीवाल टूटी है और सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। बच्चों के लिए लगाए गए झूलों की हालत भी खराब है और बुजुर्गों के लिए...