गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- गाजियाबाद। शहर के पांच से अधिक इलाकों में शनिवार रात फॉल्ट के चलते घंटों विद्युत आपूर्ति गुल रही। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मानसरोवर पार्क, शंकर विहार, दीप विहार, फैंसी एंक्लेव, हरपाल एंक्लेव, चन्नी विहार में बिजली चली गई। ट्रांसमिशन लाइन में तकनीकी खराबी आने से कई फीडर बंद हो गए। इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। फॉल्ट के चलते रात करीब 8:30 बजे बिजली चली गई। इस कारण घंटों बिजली गुल रही। रात करीब 1:30 बजे के बाद बिजली आपूर्ति हुई। इसके बाद लोगों को राहत मिली।हालांकि कई जगह लो वोल्टेज की समस्या रही। इससे लोगों में बिजली उपकरण फुंकने का डर बना रहा। मानसरोवर पार्क निवासी साहब सिंह ने बताया बारिश के बाद से फॉल्ट बढ़ रहे हैं।रात और दिन में बिजली कटौती हो रही है। इस कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायत के बा...