कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डीसी के आदेश पर बुधवार को शहर के कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 25 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 5 प्रतिष्ठानों पर 1,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। संबंधित प्रतिष्ठानों को यह भी जानकारी दी गई कि गैर धूम्रपान क्षेत्र का साइनेज लगाया जाना आवश्यक है। टीम ने प्रतिष्ठानों को यह भी बताया कि शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य संस्थान, कोर्ट परिसर और सार्वजनिक कार्यालयों से 100 मीटर की दूरी के भीतर किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का बिक्री और उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने फूड प्रतिष्ठानों को जल्द से जल्द फूड लाइसेंस लेने, स्वच्छता बनाए रखने का साइनेज लगाने का निर्देश दिया। मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक आनंद, जिला परामर्शी दीपेश कुम...