आरा, अप्रैल 21 -- -चारों जिलों में बनाये गये हैं केंद्र आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2023-25 की सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। दो पालियों में परीक्षा ली गई। पहली पाली के ही परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली में अलग पेपर की परीक्षा दी। यह परीक्षा 24 अप्रैल तक दो पालियों में ली जायेगी। परीक्षा को लेकर चारों जिलों में केंद्र बनाये गये हैं। यह नौ केंद्रों पर ली जा रही है। आरा में वीर कुंवर सिंह विवि के मानविकी और समाजिक विज्ञान के विषयों के विद्यार्थियों का केंद्र एचडी जैन कॉलेज को बनाया गया है, जबकि विवि के विज्ञान और वाणिज्य संकाय विषय का केंद्र एमएम महिला कॉलेज को बनाया गया है। वहीं एमएम महिला कॉलेज का केंद्र अल हफीज कॉलेज, एसबी कॉलेज और महाराजा कॉल...