लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना में लखनऊ के पहले कोरोना संक्रमित मिले बुजुर्ग की हालत स्थिर है। अभी उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। वहीं, बुजुर्ग मरीज के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद अभी परिवारीजनों के नमूने नहीं लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने परिवार के सभी सदस्यों को अहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की माने तो अभी उन्हें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए कोई गाइडलाइन या निर्देश नहीं हैं। लखनऊ में कोरोना का अभी कोई दूसरा मामला सामने नहीं आया है। आशियाना निवासी बुजुर्ग (60) को उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद सांस लेने में दिक्कत पर परिवारीजनों ने पीजीआई में भर्ती करके इलाज कराया था। जहां नमूने की जांच में बुजुर्ग में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन 1 की पुष्टि मंगलवार को हुई थी...