मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के पश्चिमी क्षेत्र को डेढ़ साल से अधिक से पाइप नेच्यूरल गैस (पीएनजी) के सप्लाई का इंतजार है। वर्ष 2024 के मार्च-अप्रैल में ब्रह्मपुरा के राहुलनगर, लक्ष्मी चौक, दाउदपुर कोठी, दादर, बृज बिहारी कॉलोनी आदि इलाके में पीएनजी के लिए पाइप लाइन बिछा दी गयी। मीटर भी इंस्टॉल कर दिया गया। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या करीब 10 हजार है। इन्हें अबतक सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। आईओसीएल का कहना है कि डिस्ट्रिब्यूशन प्वाइंट के लिए जगह उपलब्ध नहीं होने से पीएनजी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। फिलहाल ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा इलाके में पीएनजी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है। इससे पहले अहियापुर के आयाचीग्राम, आदर्श ग्राम, मिठनपुरा, बावन बीघा, गोबरसही, मझौलिया आदि इलाके में गैस की सप्लाई शुरू है। 35 हजार उपभोक्ताओं ...