चक्रधरपुर, मार्च 6 -- चक्रधरपुर। शहर के पवन चौक में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कैनरा एनएच-75 के मुख्य मार्ग के पवन चौक से शहर को विभाजित करती मुख्य मार्ग बाटा रोड और राजबाड़ी रोड की जनबहुल ईलाकों से जुड़े होने के लिहाज से यहां हमेशा भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रहती है। संकीर्ण सड़क के केनरा बैंक, ग्रामीण बैंक और वाहनों की अव्यस्थित पार्किंग से यहां हमेशा जाम होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चौक में दो पुलिस कर्मियों की दिन रात ट्राफिक व्यवस्था सुधारने को लगे ड्यूटी के बाबजूद यहां जाम की स्थिति से निजात नहीं मिलता है। दूसरी और चौक से ही ओवरब्रिज के प्रवेश और यहां अधिकांश समय बसों के अवैध ठहराव से भी जाम की स्थिति को बल मिलता है। चौक से जाम की स्थिति के नियंत्रण के लिए चौक में वाहनों का व...