सीवान, जनवरी 26 -- सीवान। शहर के पकड़ी मोड़ के समीप हॉस्पिटल रोड पर नाले का पानी सड़क पर फैलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाले की सफाई और रखरखाव की कमी के चलते पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय दुकानदार व राहगीर प्रभावित हो रहे हैं। हॉस्पिटल रोड एक व्यस्त मार्ग है। इस सड़क हर समय लोगों का आवागमन रहता है। नाले का गंदा पानी सड़क पर फैलने से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि बदबू व गंदगी के कारण लोग असहज महसूस कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...