बक्सर, दिसम्बर 22 -- बक्सर। शीतलहर के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में अलाव व रैन बसेरा की समुचित व्यवस्था की गई है। डीएम साहिला के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से शहर के 15 अलग-अलग स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इनमें प्रमुख रूप से बस स्टैंड, मॉडल थाना चौक, ज्योति चौक, अंबेडकर चौक, रामरेखा घाट, गोलंबर सहित अन्य सार्वजनिक स्थल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 50 बेड क्षमता वाला एक रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है। जिसमें से 20 बेड का एक पूर्ण फ्लोर महिलाओं के लिए आरक्षित है। रैन बसेरा में पर्याप्त मात्रा में कंबल, स्वच्छ पेयजल सहित महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। जिला प्रशासन की ओर से शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंद व बेसहारा व्यक्तियों को राहत उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश...