कानपुर, जनवरी 2 -- कानपुर। मध्य प्रदेश के एमपी शूटिंग रेंज में 11 से 31 दिसंबर के बीच हुई 68वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में कानपुर के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। बर्रा आठ स्थित विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 से 23 जनवरी के बीच महाराष्ट्र के पुणे में होने वाले टीम इंडिया सलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। पुरुष राइफल वर्ग में आदित्य सिंह व मयंक खाडे ने रिनॉल्ट शॉट कैटेगरी के लिए क्वालीफाई किया। महिला राइफल वर्ग में पूर्वी सेठी और अंजली ने सलेक्शन ट्रायल में स्थान बनाया। दूसरी ओर नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 11 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच चल रही 68वीं पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में भी एकेडमी के पिस्टल निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के आध...