पलामू, जुलाई 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के हॉस्टल से सात छात्र शुक्रवार के रात में खिड़की का रॉड काटकर भाग गए थे। बाद में दो छात्र, गढ़वा रेलवे स्टेशन पर उतर गए जबकि पांच छात्र दिल्ली के और रवाना हो गए। बाद में मामले की सूचना शहर थाना प्रभारी को दी गई, तत्पश्चात थाना प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन के सहयोग से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से जीआरपी थाना के सहयोग से पांचों छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की रात में रेती से खिड़की के रड़ काटकर सभी छात्र भाग गए थे बाद में रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो गए। स्कूल प्रबंधन ने सीसी कैमरा के फूटेज देकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। शनिवार को दिन में एक अनजान नंबर से पांचों छात्रों के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन प...