कोडरमा, नवम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। अपने बच्चों के अच्छे पब्लिक स्कूलों में नामांकन की इच्छा रखने वाले अभिभावकों ने एडमिशन फॉर्म से लेकर अन्य कागजात की तैयारी के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नर्सरी, एलकेजी में नामांकन के लिए कई स्कूलों ने ए‌डमिशन फॉर्म देना शुरू कर दिया है तो कई स्कूलों में 15 नवंबर या उसके बाद मिलना शुरू होगा। महत्वपूर्ण यह है कि शहर के अभिभावकों की पहली पसंद शहर व आसपास के सीबीएसई स्कूल हैं। मालूम हो कि जिले के अधिकतर सीबीएसइ स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके अलावा शहर के अधिकतर स्कूलों में नामांकन को लेकर प्रक्रिया जारी हैं। नामांकन को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने संबंधित कागजात बनाना शुरू कर दिया है। कई स्कूल ऐसे हैं जहां नामांकन ...