गोपालगंज, नवम्बर 23 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। शहर के एक निजी नर्सिंग होम में हर्निया ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के सांखे गांव निवासी योगेन्द्र पासवान के रूप में की गई है। मौत की सूचना मिलते ही परिजन उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि सामान्य ऑपरेशन बताकर मरीज को भर्ती किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे मरीज की मौत हो गई। परिजनों के हंगामा और विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने परिजनों को समझा-बुझाकर...