फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बाढ़ से हालात काफी खराब हो रहे हैं। शहर के निकटवती गांवों में भी सैलाब आ गया है। कई गांव में घुटनों तक पानी चल रहा है। यही हालात रहे तो चिलसरा रोड पर भी पानी पहंुच सकता है। इससे लोगो की चिंता बढ़ गयी है। बाढ़ से पशुओं के चारे का भी संकट खड़ा हो गया है। वैसे तमाम लोगों ने अपने पशुओं को इधर उधर शिफ़ट भी कर दिया है। फिर भी अभी भी बड़ी संख्या में पशु गांव में जलभराव के बीच हैं। सदर तहसील के टाउनहाल के नीचे स्थित निकटवर्ती गांवों पंखियन की मड़ैया, गयादीन की मडै़या, वीरसहाय की मडै़या, कुंडा की मड़ैया, मातादीन की मड़ैया और विलावलपुर में सैलाव आ गया है। इन गांवों में बाढ़ से हालात खराब हो रहे हैं। आवागमन के रास्ते भी पानी से लबालब हैं। ऐसे में ग्रामीण गांव में ही फंसकर रह गये है। उन्हें अपने अलावा पशुओं...