हापुड़, जून 13 -- हापुड़, शहर के नाले पॉलीथिन से चौक हो गए थे, ऐसे में नाले के आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हिन्दुस्तान ने लोगों की समस्या को बोले हापुड़ में प्राथमिकता से प्रकाशित किया। इसपर नगर पालिका ने शहर के नालों की साफ-सफाई करा दी है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। लोगों ने हिन्दुस्तान को थैक्यू बोला। शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे पड़े थे। कई जगह तो ऊपर तक कूड़ा आ रहा है। जिससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। नाले गंदे होने से बदबू आती थी, मच्छर पनपते से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा था। स्थानीय लोगों ने नाले की सफाई कराने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों से गुहार लगाई, इसके बावजूद नगर पालिका ने सफाई नहीं कराई, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उनका कहना था क...