नवादा, जून 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नालों का हाल बुरा है। अधिकतर नाले जाम से ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस कारण गन्दा पानी सड़कों पर अथवा किसी खाली स्थानों में जमा हो रहा है। शहर के बड़ी दरगाह में कभी भी ऐसा नजारा देखा जा सकता है। योजना में पारदर्शिता की कमी से यह 30-35 साल पूर्व बना नाला बीते 15 वर्षों से बेकाम पड़ा है। पहले तो कम आबादी के कारण छोटे नाले की सीमा के तहत इसका निर्माण करा दिया गया और यह पूरी तरह से कामयाब भी रहा लेकिन धीरे-धीरे आबादी घनी होती चली गयी और आखिरकार रख-रखाव के अभाव में यह नाला जर्जर हो कर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। किसी प्रकार से उसके स्थान पर अब कच्चा नाला बना कर वार्डवासी घर से नाले का पानी बाहर निकाल रहे हैं लेकिन जलनिकासी की जगह का चयन ठीक से नहीं होना अब जा कर भारी पड़ रहा है। हाल यह है कि घनी आबा...