देवरिया, मई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा शहर में नाले का ड्रोन से सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। सोमवार को रुद्रपुर तिराहे से लेकर पुलिस लाइन तक सर्वे किया गया। जिसमें नाले के साफ-सफाई की हकीकत जानी गई। सर्वे करने के बाद नालों की गहराई,चौड़ाई व उसके लम्बाई का ब्यौरा निदेशालय को उपलब्ध कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद देवरिया व नगर पालिका परिषद गौरा बरहज समेत जिले में पड़ने वाले सभी नगर पंचायतों में बने छोटे, मझोले व बड़े नाले व नालियों का ड्रोन कैमरे से सर्वे करने का निर्देश निदेशालय से प्राप्त हुआ था। जिसके तहत नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा नाले व नालियों का ड्रोन कैमरे से सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया। रविवार को नपा द्वारा सिविल लाइन स्थित कंसल पट्रोल पम्प से लेकर रुद्रपुर तिराहे तक ड्रोन उड़ाकर सर्वे का...