समस्तीपुर, अगस्त 28 -- शहर का लगातार फैलाव हो रहा है। नगर परिषद के दायरे से होकर यह नगर निगम बन चुका है, लेकिन आज भी कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जो जस की तस बनी है। शहर के आदर्श नगर, काशीपुर, वीर कुंवर सिंह कॉलेनी, प्रोफेसर कॉलेनी, विवेक विहार समेत कई महल्लों में बुनियादी सुविधाओं की आज भी घोर कमी है।इनमें मुख्य रूप से सड़क जाम, जल-निकासी, जल-जमाव, जर्जर सड़क व साफ-सफाई की समस्या प्रमुख है। शानू ठाकुर और चंदन कुमार ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार का भी स्वच्छता को लेकर हमेशा फोकस रहता है। सफाई के लिए जहां एक ओर नगर निगम लोगों को जागरूक करते हैं, वहीं समय-समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं। लेकिन जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है। बारिश के मौसम में कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां पानी भर जाता है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे स्थानों को चिह्नित ...