आगरा, जनवरी 10 -- शहर के नदरई गेट बाजार में गली झौरा-भौरा पर नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को पुलिया का निर्माण कराया गया। कार्य के चलते मार्ग बाधित रहा। ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गई। गुरुवार को दिन के समय पुलिया निर्माण से जाम के हालात बन गए। जाम में फसे लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। शहर में बीते दिनों नगर पालिका द्वारा गली झौरा-भौरा मंदिर के पास पानी की पाइपलाइन में लीकेज हो गया था। इस दौरान पालिका ने लीकेज सही करने के लिए वहां गड्ढा किया था। इस दौरान पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी। शुक्रवार को पालिका ने पुलिया निर्माण एवं गड्डे को भरवाने के लिए कार्य शुरू कराया था। पुलिया निर्माण के दौरान दिन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजार में ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। न तो वाहन पीछे हो सके और ...