हाथरस, दिसम्बर 5 -- हाथरस। हाथरस शहर में दो हजार पंद्रह लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। इन उपभोक्ताओं पर विभाग का करोडों रुपये का बकया है। निगम से ओटीएस में राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान बिजली चोरों केा पचास प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। इस दौरान शहर के बिजली चोरों को ओटीएस में राजस्व निर्धारण कराने पर साढ़े तीन करोड़ रुपये का लाभ होगा। विभागीय अधिकारी राजस्व निर्धारण वाले उपभोक्ताओं को नोटिस के जरिए छूट के बारे में भी बता रहे हैं। शहर, देहात कस्बा में बिजली चोरी रुकने के नाम नहीं ले रही है। शहर में तीस प्रतिशत व देहात में चालीस प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है। इस कारण विभाग को हर माह लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली टीमों ने शहर में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान दो हजार पंद्रह लोगो...