महाराजगंज, अप्रैल 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उमस भरी गर्मी में बिजली दगा देना शुरू कर दिया है। शनिवार को तकनीकि खराबी होने से शहर के दो फीडरों की बिजली गुल हो गई। दोपहर में गुल हुई बिजली शाम चार बजे के बाद लौटी। लगातार ढाई घंटे बिजली कटौती से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई। शासन ने जिला मुख्यालय की नगर पालिका महराजगंज को बिजली कटौतीमुक्त कर दिया है। ऐसे में शहरवासियों को 24 घंटे बिजली मिलनी है। शनिवार को बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र में तकनीकि खराबी हो गई। इससे अपराह्न दो बजे शहर फीडर जलकल और महराजगंज की बिजली गुल हो गई। हालांकि अवर अभियंता की टीम तकनीकि खराबी दूर करने में जुट गई। टीम को तकनीकि खराबी दूर करने में शाम साढ़े चार बज गए। लगातार ढाई घंटे बिजली गुल होने से इन फीडरों से जुड़े शहर के 12 वार्ड के लोगों को उमस भरी ...