गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- गाजियाबाद। गौतम बुद्ध नगर में आयोजित हुई सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शहर के दो युवा खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक झटके हैं। दोनों खिलाड़ी महामाया स्टेडियम में अभ्यास करते हैं और पूर्व में भी कई पदक जीत चुके हैं। गौतमबुद्ध नगर स्थित बंगाल गलगोटिया यूनिवर्सिटी में सात से 13 अगस्त तक सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें कई राज्यों के सब जूनियर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस चैंपियनशिप में गाजियाबाद से करीब सात खिलाड़ियों ने यूपी की तरफ से हिस्सा लिया। जिसमें से भारतीय युवा बॉक्सर लक्ष्य फोगाट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 64-67 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। लक्ष्य ने इससे पहले जॉर्डन में आयोजित हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम की तरफ से सिल्वर...