गाज़ियाबाद, मई 12 -- गाजियाबाद, संवाददाता। शहर के दो युवा क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ी टीपीजी क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं।राजनगर एक्सटेंशन स्थित टीपीजी क्रिकेट एकेडमी के कोच मनीष गिरी ने बताया कि पार्थ गोस्वामी और आयुष आनंद का चयन मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग के लिए हुआ है। यह लीग 27 मई से इंदौर में खेली जाएगी। पार्थ गोस्वामी मध्य प्रदेश की अंडर-23 टीम में शामिल है।वही आयुष आनंद ने भी एमपी की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं।अब दोनों के लीग में चयन होने से खिलाड़ियों में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...