गुमला, जुलाई 18 -- गुमला प्रतिनिधि। बारिश के दस्तक व गली-मुहल्लों में गंदगी-जलजमाव के सूरतेहाल में लोगों को बीमारियों का भय सताने लगता है। इसी कड़ी में जलजमाव में पनपने वाले डेंगू के मच्छर की डंक से लोग संशकित-भयभीत रहते है। आबाद इलाके में जलजमाव को लेकर लोगों को डेंगू के बुखार व पीड़ा से ग्रसित होने की आंशका न केवल भयभीत करती है,बल्कि व्यवस्था के खिलाफ भी उनकी नाराजगी खुलकर सामने आती रही है। शहरी क्षेत्र के दुंदुरिया वार्ड नंबर दो सहित उसके समीपस्थ इलाके में बसे मुहल्लें में जलजमाव व गंदगी से लोग परेशान है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा होता है,जहां बीमारियों को जन्म देने वाले कीड़े-मच्छरों का वास हो जा रहा है। और इन दिनों लोगों के मन में केवल डेंगू के डंक का डर सता रहा है। शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव वाली स्थिति बनी हुई है...