दरभंगा, मई 4 -- शहर के दिलखुश बाग मोहल्ले में अपेक्षित बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं होने से लोग निराश हैं। यहां के लोग बताते हैं कि मोहल्ले में दशकों से विकास कार्य ठप है। इससे संपन्न लोगों को भी दिक्कत हो रही है। लोग मोहल्ले के रोड नंबर एक, चार व पांच की कच्ची सड़क दिखाते हैं। बताते हैं कि बरसात के दिनों में जानलेवा फिसलन हो जाती है। दर्जनों लोग फिसलकर गिरने से चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद भी सड़क नहीं बन रही है। मोहल्लावासी बताते हैं कि सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2016 से लगातार नगर आयुक्त व नगर निगम कार्यालय में आवेदन दिया जा रहा है। एक बार तो नगर आयुक्त ने निरीक्षण भी किया और अभियंता को सड़क निर्माण करवाने का निर्देश दिया। इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते बरसात होते ही दिलखुश बाग मोहल्ले में नारकीय स्थिति बन जाती है।...