पीलीभीत, जनवरी 8 -- पीलीभीत। भाजपा नगराध्यक्ष कुंवर इंद्रेश सिंह चौहान ने कुछ मोहल्लों के नाम में बदलाव कर महापुरुषों के व राष्ट्रनिष्ठ व्यक्तित्वों के नाम पर रखे जाने की मांग करते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है। इसमें करीब दस मोहल्लों के वर्तमान नाम और इनके बदलाव के उपरांत नाम रखे जाने के नाम भी सुझाए गए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि करीब तीन सौ वर्ष पूर्व अफगानी आक्रांताओं के द्वारा शासन किए जाने पर कई मोहल्ले व स्थानों के नाम रखे गए। पर अब अमृत काल में राष्ट्र के महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों और भारतीय संस्कृति के लोगों के नाम पर मोहल्ले के नाम रखे जाने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में फीलखाना का नाम प्रेमनगर, मोहतशिम खां का नाम धीरेंद्र सहाय नगर, बशीर खां का नाम बाबू वीर सिंह नगर, शेर मोहम्मद को नाम मंसाराम नगर, अशरफ ख...