फरीदाबाद, मई 20 -- फरीदाबाद। शहर में अलग-अलग 10 इलाकों में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता रविवार को रातभर परेशान रहे। इससे लोगों की नींद भी पूरी नहीं पाई। एनआईटी इलाके में उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा बिजली कट झेलने पड़े। सोमवार सुबह भी कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति न होने से लोगों को पेयजल के लिए भी तरसना पड़ा। बिजली न होने से मोटर नहीं चल पाई, इससे पानी नहीं आ पाया। शुक्रवार को आंधी की वजह से चौपट हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने शहरी क्षेत्र में टूटे हुए बिजली खंभों को बदलकर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी है। फिर भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। रविवार रात को शहर के सरूरपुर, श्याम कॉलोनी, बड़खल गांव, सैनिक कॉलोनी, एसजीएम नगर, नंगला, एनआईटी-तीन, जीवन नगर, नंगला पार्ट-दो, पर्वतीया क...