मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर। शहर के दवा उद्यमी संजीव राय को बिहार प्रदेश फॉर्मा समिति प्रमुख बनाया गया है। गुरुवार को राष्ट्रीय उत्पाद समूह/फॉर्मा समिति की वर्चुअल बैठक हुई। इसे पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल एवं अखिल भारतीय महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने संबोधित किया। साथ ही बैठक में राज्यवार फॉर्मा समिति प्रमुख व प्रदेश प्रमुख फार्मा समिति का गठन किया। इसमें शहर के दवा उद्यमी संजीव राय को बिहार प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें प्रमुख बनाया गया। साथ ही फार्मास्युटिकल समिति का एक पूर्ण राज्य निकाय बनाने के लिए कर्तव्य और जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...