मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के करीब एक दर्जन इलाकों में सोमवार सुबह 10 बजे से अगले डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली की आपूर्ति नहीं होने से इन इलाकों में जलापूर्ति व्यवस्था पर भी असर पड़ा। शहरी क्षेत्र-1 के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि माड़ीपुर पीएसएस में मेंटेनेंस को लेकर 11 केवी रेवा फीडर सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक बंद रहा। मेंटेनेंस कार्य के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई। इधर, माड़ीपुर ओवरब्रिज, उर्मिला होटल के पास, इमलीचट्टी, जूरन छपरा रोड नंबर 1, 2, 3 और 4, जूरन छपरा मेन रोड और महेश बाबू चौक के इलाके के लोगों की बिजली गुल रहने से परेशानी हुई। तकरीबन एक लाख की आबादी प्रभावित हुई। गौरतलब है कि इन दिनों लगातार विभिन्न इलाकों में मेंटेनेंस के नाम पर विभाग फीडर को बंद कर रहा है। एक दिन पहले रविवार को...