छपरा, अगस्त 18 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। महंगाई के बाद भी इस बार सारण में दुर्गापूजा भव्य तरीके से होगी। शहर में दुर्गापूजा समितियों की तरफ से पंडाल-मूर्ति निर्माण, साज-सज्जा का काम शुरू हो गया है। शहर के पूर्वी छोर पर स्थित बड़ा तेलपा टैक्सी स्टैंड में इस वर्ष बड़े आकार में दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएग्स। जूट का चट व कांच की चूड़ी, शीशा व थर्मोकोल से पंडाल बनेगा। इसकी ऊंचाई 70 से 75 फीट तक और चौड़ाई 25 से 30 फीट के बीच रहेगी। पंडाल निर्माण के मुख्य कलाकार मंटू दादा है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले ज्योति दादा जल्द ही पंडाल निर्माण का कार्य शुरू करेंगे । तमिलनाडु के प्रसिद्घ मीनाक्षी मन्दिर प्रतिरूप में बने पंडाल में मां विराजमान होंगी। मां का मनमोहक रूप मिलेगा देखने को बीते 33 साल से तेलपा टैक्सी स्टैंड पर माता के मनमोहक मुद्रा की पूजा ...