धनबाद, जुलाई 29 -- धनबाद, संवाददाता शहर की दस जलमीनारों से सोमवार को आपूर्ति बाधित रही। इससे तीन लाख लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला। भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नौ घंटे मोटर बंद रहा। इस कारण आपूर्ति बाधित रही। मंगलवार को सभी छूटी हुई जलमीनार से आपूर्ति की जाएगी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई डीएन महतो ने कहा कि भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रविवार की रात 11 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 8:40 बजे तक हाईवोल्टेज था। इसे देखते हुए विभाग ने सभी मोटर बंद रखे। इससे पानी ट्रीटमेंट नहीं हो पाया। इस कारण पुराना बाजार, मटकुरिया, धनसार, मनईटांड़, हीरापुर, चिरागोड़ा, पुलिस लाइन, मेमको, पॉलीटेक्निक, पीएमसीएच जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...