भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम की ओर से अलग-अलग कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही शहर को स्वच्छ बनाये रखने को लेकर निगम लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चला रहा है। सिटी मैनेजर विनय कुमार व उनके सफाईकर्मियों समेत निगम के कर्मचारियों ने शनिवार को उर्दूबाजार, परबत्ती, विश्वविद्यालय क्षेत्र तथा नाथनगर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। इस क्रम में माइकिंग कर लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सफाई में श्रमदान देने की भी अपील की गयी। रैली में वार्ड 13 के पार्षद रंजीत मंडल भी शामिल हुए। इस बाबत सिटी मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि शनिवार को वार्ड 11, 12, 13, 43, 44 और 45 में लोगों को सफाई को लेकर जागरूक किया गया।...