धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद। धनबाद में पीसी एंड पीएनडीटी (प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स) एक्ट के तहत जिला स्तरीय जांच टीम ने बुधवार को तीन प्रमुख अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटरों रिलीफ, एपी डायग्नोस्टिक सेंटर और कल्याणी डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की। यह जांच उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर की गई। इसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या और लिंग जांच जैसे गैरकानूनी कृत्यों पर अंकुश लगाना था। हालांकि इस जांच में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर के नेतृत्व में रेडियोलॉजिस्ट डॉ शम्स तबरेज आलम, धनबाद मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार वर्मा, पीसी एंड पीएनडीटी के असिस्टेंट नोडल ऑफिसर डॉ विकास कुमार राणा, एनजीओ प्रतिनिधि नीति सिंह और पूजा रत्नाकर शामिल थी। टीम सबस...