धनबाद, अगस्त 5 -- धनबाद, संवाददता शहर के ढाई लाख से अधिक लोगों को सोमवार को सप्लाई पानी नहीं मिला। मंगलवार को भी क्षेत्र में लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ेगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कॉल के सेंटर का कहना है कि रविवार को मैथन में मेन राइजिंग पाइप फट गई थी। देर रात तक रिपेयरिंग की गई। इससे रॉ वाटर कम पहुंचा। इस कारण गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मनईटांड़, धोवाटांड़, गांधीनगर, भूदा बरमसिया, वासेपुर जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। विभागीय अधिकारी का कहना है कि सोमवार मैथन में घंटों बिजली गुल थी। इससे मैथन इंटकवेल के सारे मोटर बंद रहे। रॉ वाटर भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट धनबाद तक आना बंद हो गया था। इस कारण शहरी जलापूर्ति पर असर पड़ेगा। जेई डीएन महतो का कहना है कि मंगलवार को भी क्षेत्र में आंशिक जलापूर्ति की जाएगी। बुधवार से आपूर्ति सा...