मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर। शहर के खबड़ा निवासी डॉ. सिद्धार्थ शंकर को पीएम नरेंद्र मोदी के वैश्विक सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। डॉ. सिद्धार्थ अभी अरुणाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी व चिकित्सा विज्ञान विवि के कुलपति हैं। उनकी मां प्रो. मंजू सिन्हा बीआरएबीयू में इतिहास की प्रोफेसर थीं। उनके पिता केके शर्मा भारतीय रेल यातायात सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं। प्रो. मंजू सिन्हा ने बताया कि डॉ. सिद्धार्थ की स्कूल की पढ़ाई राम कृष्ण मिशन देवघर से हुई है। उन्होंने जेएनयू से जर्मन में स्नातक किया है। वह तीन साल पहले कुलपति बने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...