धनबाद, जून 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता इस प्रचंड गर्मी और उमस के बीच गुरुवार को शहर की लगभग डेढ़ लाख की आबादी को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। मैथन जलापूर्ति योजना में आई समस्या के कारण शहरी क्षेत्र के 19 में 15 जलमीनार से ही जलापूर्ति हो सकी। भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण पांच जलमीनार क्षेत्र धोवाटांड़, गांधीनगर, बरमसिया, भूली और पॉलीटेक्निक क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हुई। इस क्षेत्र के लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ा। उन लोगों को ज्यादा परेशानी हुई, जो पूरी तरह शहरी जलापूर्ति योजना के पानी पर निर्भर हैं। बता दें कि मैथन डैम का पानी वहां बने इंटेकवेल से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भेजा जाता है। यहां पानी को साफ करने के बाद शहरी क्षेत्र में बनी 19 जलमीनारों से लोगों के घरों तक पहुंचाया जात...