सहरसा, दिसम्बर 4 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के गांधीपथ स्थित डा अंबेडकर कल्याण छात्रावास की क्षमता बढ़ने वाली है। जल्द ही अंबेडकर छात्रावास परिसर में ही 100 बेड का छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। वर्तमान में डा अंबेडकर कल्याण छात्रावास की क्षमता 75 छात्रों की हैं। लेकिन अब जल्द ही इस छात्रावास की क्षमता 175 की हो जाएगी। जिससे एक सौ एससीएसटी उच्च कक्षा के छात्रों को रहने और पढ़ने की सुविधा मिलेगी। डा अंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में ही एक ब्लॉक वर्षों से जर्जर बना हुआ है। वहीं जर्जर ब्लॉक समीप जमीन भी खाली है। जिस जर्जर ब्लॉक को तोड़ कर नया तीन मंजिला सौ बेड क्षमता का भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वही सोनवर्षा के काशनगर समीप भी एक सौ बेड छात्रावास निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया में है। दो छा...