बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- शहर के टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 26 व 27 को 15 से 29 साल के अभ्यर्थी विभिन्न विधाओं में होंगे शामिल सफल प्रतिभागियों को प्रमंडल स्तर पर मिलेगा मौका शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 26 एवं 27 नवंबर को शहर के पटेल चौक पर स्थित इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। डीपीआरओ गौतम आर्य ने बताया कि 15 से 29 साल के युवक व युवतियां प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन देना होगा। उन्होंने बताया कि 26 को टाउन हॉल में समूह लोक गीत, समूह लोक नृत्य एवं विज्ञान प्रतियोगिता होगी। जबकि, 27 नवंबर को चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन एवं वक्ता का आयोजन किया जायेगा। सफल प्रतिभागी को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका द...