हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। शहर के जोगिया रोड पर कई सालों बाद लोगों को सड़क निर्माण होने से जलभराव से राहत मिली है। वहीं अब ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण के बाद नाली निर्माण किया जा रहा है। नाली निर्माण में पीला ईटें प्रयुक्त की जा रही है। लोगों ने कई इस मामलें में ठेकेदार को मना किया। ठेकेदार ने समस्या का निदान नहीं किया तो अब इलाके की महिलाओं ने डीएम से शिकायत की है। शहर में आमजन की राह को सुगम बनाने के के लिए पालिका द्वारा सीसी व इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। शहर के जोगिया रोड पर कई सालों से मार्ग जर्जर हालत में था। साथ ही यह मार्ग बाइपास से भी जुड़ता है। इस मार्ग पर वाहनों का दबाब रहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोनिवि के द्वारा सड़क निर्माण किया गया। सड़क निर्माण के बाद अब ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण किया जा रह...