एटा, अप्रैल 22 -- हाथी गेट स्थित मेडिकल स्टोर में घुसकर चोर नकदी, सामान चोरी कर ले गए। चोरी करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की जानकारी पर नगर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। हाथी गेट रोड पर जैन पॉपुलर की दुकान है। बताया जा रहा है कि रात में चोर शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। अंदर घुसकर हजारों की नकदी, सामान चोरी कर ले गया। बुधवार सुबह करीब रात दस बजे दुकान स्वामी बंटी को जानकारी हुई। अंदर जाकर देखा। शीशा टूटा हुआ था साथ ही नकदी, दवाई नहीं थी। पीड़ित के अनुसार करीब 40 हजार की दवाई, नकदी चोर चोरी कर ले गए। चोरी करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया। मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी गई। नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज में...