खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के जेएनकेटी मैदान में मेरी बहना मेरा अभियान के तहत 8 अगस्त को रक्षा सूत्र सम्मान समरोह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। युथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरुवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया पहुंचे एवं उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों से महिलाएं जुटेंगी और मेरा बहना, मेरा अभियान के तहत रक्षा सूत्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाएं इस कार्यक्रम में रक्षाबंधन के मौके पर रक्षा सूत्र बांधेगी। वे लोग भी भाई के तरह अपनी जिम्मेवारी को भी निभाएंगे। इस द...