संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद का प्रमुख विधायानी मार्ग पूरी तरह से बदहाल है। इसके निर्माण को लेकर स्थानीय लोग लगातार आन्दोलित है। जिलाधिकारी ने इसका निरीक्षण भी किया। मार्ग निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी। इसके गड्ढे से हर कोई परेशान हैं। शुक्रवार को युवाओं ने इस सड़क के गड्ढों में धान की रोपाई करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण की मार्ग को लेकर विरोध करते हुए धान की रोपाई करने वालों में विवेक वर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, गोरखनाथ मिश्र, महेश जायसवाल, अभय यादव, हर्षित, मोहम्मद कैफ, राहुल, पिन्टू आदि शामिल रहे। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि यह सड़क मुख्यालय का सबसे प्रमुख मार्ग है। इस पर इतने बड़े-बड़े गड्ढो बन ...