धनबाद, नवम्बर 3 -- धनबाद, संवाददाता शहर की सभी 19 जलमीनार से रविवार को आपूर्ति बाधित रही। इससे छह लाख से अधिक आबादी को सप्लाई पानी नहीं मिला। लोग परेशान रहे। सोमवार को भी यह समस्या लोगों को झेलनी पड़ेगी। मंगलवार को क्षेत्र में आपूर्ति की जाएगी, लेकिन वह आंशिक होगी। बुधवार को सामान्य रूप से जलापूर्ति की संभावना है। बता दें कि एक दिन सप्लाई बाधित होने पर तीन दिन तक असर पड़ता है। इस बार लगातार दो दिन तक आपूर्ति बाधित है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी का कहना है कि कालाडीह में एक हजार मिलीमीटर व्यास की राइजिंग पाइप फट गई है। इससे रॉ वाटर बह रहा है। मेन राइजिंग पाइप की मरम्मत जारी है। इस कारण लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। मैथन से धनबाद पहुंचने में लगते हैं सात घंटे विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि मैथन से धनबाद वाटर ट्रीट...