मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राज्य कर विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित छह ट्रांसपोर्टरों के कार्यालयों और गोदामों पर छापेमारी की। कर चोरी से जुड़े मामले की आशंका में की गई कार्रवाई के बाद अधिकारियों ने देर शाम एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम को सील कर दिया। अधिकारी छापेमारी के दौरान गोदामों से मिले सामान की सूची तैयार करने में जुटे हुए थे। उन्होंने ट्रांसपोर्ट कंपनियों के अधिकारियों से सामानों के बारे में जानकारी ली। वे उनसे कौन-सा सामान कहां से आया, उसकी किस तरह से बिलिंग की गई, सामानों को किसने मंगाया जैसी जानकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों से लेते रहे। सामानों के संबंध में समुचित जानकारी नहीं दिए जाने पर देर रात एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम को सील कर दिया। अन्य जगहों पर छापेम...