धनबाद, अक्टूबर 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर नगर निगम ने बुधवार को अंतिम जोर लगा दिया है। शहर के प्रमुख छठ तालाबों के अंतिम चरण की सफाई शुरू हो गई। नगर निगम के सफाईकर्मी तालाबों में उतरकर गंदगी निकालने में जुट गए हैं। छठ तालाबों में गंदगी की खबर बीते दस दिनों से आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान लगातार प्रकाशित कर रहा है, जिसपर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने सफाई शुरू कर दी। नगर आयुक्त ने 24 अक्तूबर तक हर हाल में तालाबों की सफाई का निर्देश दिया है। निगम ने बुधवार को जटायु मशीन से घाट के कचरे को हटाया। जेसीबी से तालाब के अंदर के गाद की सफाई हो रही है। रानीबांध, खोखन तालाब, पंपू तालाब, बरमसिया छठ तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब में अंतिम चरण की सफाई शुरू हो गई है। नगर आयुक्त ने सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने वार्ड में ...